Lockdown 4 : Migrant Workers के लिए MHA ने जारी की गाइडलाइन, जानें खास बातें | वनइंडिया हिंदी

2020-05-19 387

Rail and bus facilities have been started to send migrants to their home district, but most of the expatriates have left on foot to reach their homes quickly. Seeing the migrants going to their home state in this way, the Union Home Ministry has given some guidelines to the states. The new guide line of the Ministry of Home Affairs has been asked to provide every possible facility to the migrants.

प्रवासियों को उनके गृह जनपद भेजने के लिए रेल और बस सुविधाओं की शुरुआत की गई है लेकिन ज्यादातर प्रवासी अपने घर जल्दी पहुंचने के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं. प्रवासियों को इस तरह अपने गृह राज्य जाते देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को कुछ दिशा-निर्देश दिए हैं. गृह मंत्रालय की नई गाइड लाइन में प्रवासियों को हर मुमकिन सुविधा देने को कहा गया है.

#Lockdown4 #MigrantWorkers #MHA

Free Traffic Exchange